Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalभारत से तस्करी का गेहूं नेपाल में ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया, जिसके...

भारत से तस्करी का गेहूं नेपाल में ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया, जिसके बाद हंगामा

नेपाल के कई फर्म उस गेहूं को नेपाली किसानों की उपज बता भैरहवा के मिलों में भेज रहे हैं जबकि उनके गेहूं के फसल की कटाई शुरू ही नहीं है

Krishna Gupta

 नेपाल के रूपन्देही जिला के किसानों में भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल लाई जा रही गेहूं के धंधेबाजों के विरुद्ध आक्रोश के स्वर फूटने लगे हैं। लुंबिनी-भैरहवा मार्ग के बनगाई चौराहा के पास आक्रोशित किसानों ने गेहूं लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया और लदे गेहूं के बोरियों को सड़क पर फेंक दिया जिस पर काफी हंगामा मचा व रास्ता करीब आधे घंटे जाम रहा। मौके पर पहुंची नेपाली प्रशासन ने काफी मशक्कत में बाद मामले को शांत कराया। किसान विष्णु प्रसाद जनार्दन रामकेवल व वंशी ने बताया कि जिले के कोटही माई गांव पालिका व मर्चवारी माई गांव पालिका से भारी पैमाने पर गेहूं तस्करी के माध्यम से नेपाल आ रही है। नेपाल के कई फर्म उस गेहूं को नेपाली किसानों की उपज बता भैरहवा के मिलों में भेज रहे हैं जबकि उनके गेहूं के फसल की कटाई शुरू ही नहीं है।

नेपाल व भारत की सुरक्षा एजेंसियां गेहूं तस्करी पर लगाम नहीं लगा पा रहीं हैं जिससे उनकी होने वाली उपज का उचित मूल्य नहीं मिलेगा। वह घाटे में रहेंगे। सशस्त्र पुलिस के एसपी मेखराज जोशी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकडे गए गेहूं को जांच के लिए राजस्व अनुसंधान के सिपुर्द किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments