Krishna Gupta
Maharajganj News: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित ऐतिहासिक कस्बा सोनौली के अति प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। बाबा को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी स्थिति बेहतर है और वह स्वस्थ होकर मंदिर वापस लौट आए हैं। महंत बाबा शिव नारायन दास के मंदिर वापस आने की सूचना मिलते ही नगर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का एक बड़ा समूह उनके दर्शन करने और कुशलक्षेम जानने के लिए मंदिर पहुंचा। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब सोनौली जामा मस्जिद के मौलाना असगर साहब खुद श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे और महंत जी का हालचाल पूछा। मौलाना असगर ने बाबा शिव नारायन दास के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके साथ मिलकर समाज में सद्भाव और शांति का संदेश दिया।
इस मौके पर इंडो नेपाल न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम जायसवाल, पत्रकार कृष्णा गुप्ता, भाजपा नेता रवि वर्मा सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और सभी ने बाबा शिव नारायन दास का हालचाल लिया।यह घटना समाज में आपसी भाईचारे और धार्मिक सौहार्द्र का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि भिन्न धर्मों के लोग एक-दूसरे की मदद और साथ देने के लिए सदैव तैयार रहते हैं।