Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalमहराजगंज नौतनवा विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं, तुरंत कराया समाधान

महराजगंज नौतनवा विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं, तुरंत कराया समाधान

विधायक ने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा

Krishna Gupta 

 Maharajganj News: कल दोपहर को नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर नौतनवा क्षेत्र का भ्रमण किया और क्षेत्रवासियों से जुड़ी समस्याओं को समझने के लिए नौतनवा स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र से आए सम्मानित ग्राम प्रधानों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखा।

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने इन समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया। कुछ मामलों में निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि यह दौरा क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के प्रति विधायक के समर्पण को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments