Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalमहाकुंभ के लिए वाराणसी मंडल से रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, जाने क्या...

महाकुंभ के लिए वाराणसी मंडल से रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, जाने क्या है रूट

जिसके तहत रेलवे द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेने चलाए जाने की योजना बनाई गई है। जिसको लेकर वाराणसी मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रूट निर्धारण सुनिश्चित कर लिया गया है

आदित्य कुमार वर्मा/वाराणसी: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। जिसके निमित्त वाराणसी मंडल से भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सकुशल कुंभ नगरी तक पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत रेलवे द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेने चलाए जाने की योजना बनाई गई है। जिसको लेकर वाराणसी मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रूट निर्धारण सुनिश्चित कर लिया गया है।

जिसके अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचालन 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी,2025 को मुजफ्फरपुर से तथा 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी,2025 को झूसी से 04 फेरों के लिये किया जायेगा।

05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर मेहसी से 18.12 बजे, चकिया से 18.27 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.58 बजे, सगौली से 19.22 बजे, बेतिया से 19.45 बजे, नरकटियागंज से 20.18 बजे, बगहा से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.25 बजे, देवरिया सदर से 02.55 बजे, भटनी से 03.20 बजे, मऊ से 04.45 बजे, औंड़िहार से 05.45 बजे तथा वाराणसी से 06.45 बजे छूटकर झूसी 09.55 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20
फरवरी, 2025 को झूसी 12.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 14.55 बजे, औंड़िहार से 1555 बजे, मऊ से 17.25 बजे, भटनी से 19.15 बजे, देवरिया सदर से 19.40 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, कप्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन बगहा से 01.02 बजे, नरकटियागंज से 01.40 बजे, बेतिया से 02.12 बजे, सगौली से 02.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.00 बजे, चकिया से 03.32 बजे तथा मेहसी से 03.52 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments