Pankaj Srivastav
Gorakhpur News: गोरखपुर में हो रही झमाझम बारिश को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल जमाव वाले इलाक़ों में लगे पंपिंग सेट को चालू रखा जाय। नगर आयुक्त ने मुंशी प्रेमचंद पार्क, गोपालपुर शिव मंदिर रोड, हरिओम नगर तिराहा से कलेक्ट्रेट चौराहा, नगर निगम ऑफिस के सामने, शिवाय होटल अग्रसेन तिराहा, बैंक रोड होते हुए विजय चौराहा, सुमेर सागर रोड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक, निर्माण विभाग के समस्त अभियंता को बरसात के दृष्टिगत नालियों की लगातार सफाई कराते रहने एवं बारिश होने पर समय से जल भराव वाले स्थलों पर रखें पंपिंग सेट एवं संपवेल को समय से चालू करा देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गोपालपुर, कौशल पुरम आदि स्थानों पर पंपिंग सेट चलते हुए नहीं पाए गए जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अवर अभियंता सूरज शर्मा एवं विवेकानंद सिंह को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसा ना हो। बारिश होने पर महानगर के समस्त पंप एवं संपवेल चालू करा दिया जाए, जिससे जल निकासी संभव हो सके।