Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeAccidentशार्ट-सर्किट से घर व दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

शार्ट-सर्किट से घर व दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

सूचना मिलते ही पुलिस एवं अग्निशमन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया

Krishna Gupta 

नौतनवा: जयप्रकाश नगर वार्ड में एक दवा की दुकान व घर में रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घर में सो रहे परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस एवं अग्निशमन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। गनीमत रहा कि घटना के दौरान घर में रखा सिलिंडर नहीं फटा। जिससे एक बड़ी घटना होने से टली। हालांकि जब तक पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी समेत अन्य नौतनवा के जयप्रकाश नगर वार्ड में जनप्रतिनिधियों ने तत्काल मौके दुकान व घर में लगी आग पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया तथा पीड़ितों का कुशलक्षेम जाना।

आग की लपटों को देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया कमरों में सो रहे लोगों ने पड़ोस में मौजूद घर की छत के रास्ते बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। व्यवसाई आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में 15 से 20 लाख रुपयों की क्षति हुई है। अतिरिक्त निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस एवं अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments