Krishna Gupta
महराजगंज जनपद में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए कीमत की शीशम और सागौन की अवैध लकड़ी से भरी एक ट्रक को बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में की गई। घटना का विवरण मध्य रात्रि में जनपदीय नियंत्रण कक्ष (DCR) के माध्यम से आरटी सेट पर सूचना मिली कि परतावल पनियरा मार्ग पर अवैध लकड़ी लदी एक ट्रक जा रही है।
सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी परतावल उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने अपनी टीम के साथ हरपुर से परतावल की ओर जा रही ट्रक (UP 53 ET 8875) को रोककर जांच की ट्रक त्रिपाल से ढकी हुई थी, जिसमें शीशम और सागौन की लकड़ी अवैध रूप से लदी हुई थी। जब ट्रक चालक और उसके सहकर्मी से वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
वन विभाग का सहयोग इस कार्रवाई के दौरान परतावल के रेंजर विजय कुमार मौर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे ट्रक उसमें लदी लकड़ी और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई। टीम के अधिकारी थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज चौकी प्रभारी परतावल: उपनिरीक्षक मनीष पटेल।