Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalहाजी ज्वैलर्स में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस टीम को एसपी ने दिए...

हाजी ज्वैलर्स में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस टीम को एसपी ने दिए 20,000 रुपये का इनाम

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों का गठन किया था।

Krishna Gupta 

महराजगंज जिले के परतावल कस्बे में स्थित हाजी ज्वैलर्स में बीते 4-5 दिसंबर की रात को नकब लगाकर लाखों रुपये के आभूषण चोरी किए जाने की सनसनीखेज घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी थी। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों का गठन किया था।
पुलिस की इन टीमों ने घटना की गहराई से जांच करते हुए अत्यधिक सूझबूझ और मेहनत के साथ चोरी का सफल अनावरण किया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए आभूषण और गिरफ्तार आरोपियों के साथ पूरी साजिश का पर्दाफाश किया गया।
घटना के सफल अनावरण के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेन्द्र मीना ने अनावरण करने वाली टीम की सराहना करते हुए थाना अध्यक्ष श्याम देउरवा अभिषेक सिंह सहित सभी को 20,000 रुपये का इनाम दिया। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की सतर्कता और कर्मठता का उत्कृष्ट उदाहरण है
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक ने कहा हमारी प्राथमिकता जनता के विश्वास को बनाए रखना और अपराधियों को कानून के दायरे में लाना है। इस अनावरण ने दिखा दिया है कि अपराधियों को कानून से बचने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा
इस घटना के खुलासा से परतावल कस्बे के व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों ने पुलिस के प्रति हर्ष और आभार व्यक्त
किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments