Pankaj Srivastav
Ayodhya: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है।वायरल ऑडियो के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी आमिर का ये आडियो है।
13 सेकेंड के इस ऑडियो में एक शख्स धमकी देने के अंदाज में यह कह कहते हुए सुना जा रहा है कि बाबरी मस्जिद की जगह जो तुम्हारा मंदिर बनाया गया है और वहां हमारे तीन साथी शहीद हुए थे। इंशाअल्लाह इस मंदिर को गिराना अब हमारी जिम्मेदारी बन गई है। इस ऑडियो के बाद अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खास तौर पर राम मंदिर के रेड जोन में सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राम मंदिर परिसर में प्रवेश पर कई जगहों पर कड़ी तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है। सुबह से ही वाहनों की चेकिंग की जा रही है साथ ही वाल्मिकी एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा चाक चौबान कर दी गई है।