Aditya Kumar:
भीषण गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति बाधित होना आमजन के लिए एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है। जिसको ठीक करने के लिए ओवर लोड क्षेत्रों में विद्युत विभाग बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही करता नजर आ रहा है। बलिया में भी विभाग ने विद्युत का चोरी से इस्तेमाल कर रहे 06 लोगों के विरुद्ध 19.3 लाख के जुर्माने तथा मुकदमा दर्ज़ कराने की कार्यवाही की है। जिले में मंगलवार को विद्युत वितरण मण्डल बलिया के अधीक्षण अभियंता सौरभ अग्रवाल एवं अधिशासी अभियन्ता नरेंद्र प्रकाश के निर्देश पर विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल एव विभागीय कार्मियों के संयुक्त टीम के द्वारा बिजली बकाया वसूली हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान विजिलेंस प्रभारी मो0 इजहार अहमद अवर अभियंता प्रवीण यादव, सुनील पाल मय, विभागीय लाइनमैन की संयुक्त टीम ने बलिया शहर के ओवरलोड ट्रांसफार्मर हरपुर मिड्ढी काजीपुरा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा 06 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा, जिसके बाद मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपीयों पर लगभग 19.3 लाख का जुर्माना लगाया और मौके पर ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी मुकदमा दर्ज की गई। जिसके बाद स्वीकृत भार से अधिक उपभोग करने वाले 09 उपभोक्ताओं को राजस्व निर्धारण हेतु उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भी प्रेषित की गई।
इस दौरान विभाग के नगर एसडीओ ऋषिकेश यादव ने विद्युत बकाया जमा करने और बिजली चोरी न करने की उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिजली बकाया बिल 24 घंटे के अंदर तुरंत जमा करें, इसके अलावा जो व्यक्ति अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं कराए हैं,वे तुरंत अपना कनेक्शन करा लें । बिजली चोरी एक अपराध है। इस अपराध में आप दूर-दूर तक नाता न रखें हमेशा ईमानदारी से बिजली का बिल जमा करें, और बिजली का अनावश्यक दुरुपयोग ना करें।