Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalBasti News: महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़े गए DSP,...

Basti News: महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़े गए DSP, पत्नी ने महिला मित्र की कर दी पिटाई

अपने पति देव को दूसरी महिला के साथ देख आपा खो दिया, उस के बाद डीएसपी की प्रेमिका की जमकर कुटाई कर दी

Shailendra Kumar:

बस्ती के इश्कमिजाज DSP की आशिकी की चर्चा बस्ती से लेकर राजस्थान तक हो रही है। शादीशुदा डीएसपी ने राजस्थान की अपनी डॉक्टर प्रेमिका को घर पर बुलाया, जब दोनों तन्हाई में इश्क फरमा रहे थे उसी वक्त DSP की पत्नी अपनी बेटी के साथ पहुंच गई, फिर क्या था अपने पति देव को दूसरी महिला के साथ देख आपा खो दिया, उस के बाद डीएसपी की प्रेमिका की जमकर कुटाई कर दी।

आरोप है कि पत्नी के साथ डीएसपी ने भी अपनी डॉक्टर महिला मित्र के साथ मारपीट की और दो महिला कांस्टेबल बुला कर अरेस्ट करा दिया। डॉक्टर प्रेमिका जब यहां से छूट कर गई तो डीएसपी विनय चौहान के खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद जयपुर पुलिस ने जांच के लिए मुकदमा बस्ती ट्रांसफर कर दिया, लेकिन एसपी ने जांच प्रभावित न हो इस के लिए मुकदमा को सिद्धार्थनगर जनपद में ट्रांसफर कर दिया और आरोपी सीओ को तत्काल पद से हटा दिया। उनकी जगह पर अब सीओ रूधौली को सदर सर्किल का जिम्मा दिया गया है।

डीजीपी स्तर से हो रही मॉनिटरिंग 

मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से इसकी मॉनिटरिंग डीजीपी स्तर से हो रही है। जांच प्रभावित न हो इस के लिए एसपी सिद्धार्थनगर को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। फिलहाल एसपी बस्ती गोपाल चौधरी ने आरोपी सीओ विनय चौहान को तत्काल उनके पद से हटा दिया। सदर सर्किल का जिम्मा अब सीओ रूधौली को दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद इश्कमिजाज डीएसपी पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments