Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalFatehpur News: पुलिस ने क्यों मस्जिद में करा दिया निकाह?

Fatehpur News: पुलिस ने क्यों मस्जिद में करा दिया निकाह?

पुलिस चौकी के पीछे मस्जिद में लड़की और लड़की का निकाह करवा दिया

Yash Dwivedi 

Marriage: फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले के रहने वाली युवती की शादी बाकरगंज इलाके के अरशद के साथ तय हुई थी, मंगनी होने के बाद लड़के के घर वाले किसी बात को लेकर लड़की के परिजनों से नाराज हो गए, और उन्होंने शादी से इनकार कर दिया, जिसकी शिकायत लड़की के भाई ने सदर कोतवाली पुलिस से की|

पुलिस ने बाकरगंज पुलिस चौकी में दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की, लेकिन लड़के के घरवाले शादी करने को लेकर आनाकानी करने में जुटे थे, इस बात पर पुलिस ने जब थोड़ा दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो लड़के के परिजन शादी को तैयार हो गए, इसके बाद पुलिस चौकी के पीछे मस्जिद में लड़की और लड़की का निकाह करवा दिया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग मौके पर मौजूद रहे, और सभी की मौजूदगी में अरशद और आफरीन का निकाह हो गया, फतेहपुर पुलिस की सूझबूझ भरी इस पहल ने एक परिवार को उजड़ने से बचा लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments