Sanjay Kumar :
Technical News:
इस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर के छात्रों ने पौधों में पानी डालने के लिये एक ऐसा मोबाइल वाटर सिस्टम तैयार किया हैं जिसके माध्यम सें आप अपने घर, बगीचे में लगे पेड़ पौधों में आसानी सें अपने मोबाइल के वाट्सअप सें पानी डाल सकतें हैं l इसके साथ ही ऐसे पौधे भी बनाये गये है जो अपना नाम भी बताते है l
इन प्रोजेक्ट को बनाने वाले छात्र अंशित श्रीवास्तव ने बताया आज के दौर में करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर विश्व पर्यावरण दिवस पर एक फोटो शेयर करके विश्व पर्यावरण दिवस मना लेते हैं, ये बहुत दुःखद हैं आज हम वास्तविकता सें दूर होते जा रहे हैं और विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लाखों पौधे भी बड़े – बड़े लोंगो द्वारा लगाये जाते हैं लेकिन उसके बाद हम सब भूल जाते हैं की जब तक पौधा अपने पैर पर खड़ा ना हो जाये हमें एक बच्चे की तरह उसका ख्याल रखना पड़ता हैं| समय-समय पर पौधों को पानी और खाद की जरुरत पडती हैं l इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस डिवाइस को तैयार किया हैं जिसके माध्यम सें आप कहीं सें भी अपने बगीचे या घर मे रखे गमले में बस एक मैसेज करके अपने पेड़ पौधों को सूखने सें बचा सकतें है l
छात्र अंशित ने बताया आधुनिक युग में हम प्रकृति को नुकसान पंहुचा रहे है जगह – जगह पेड़ काटे जा रहे है यही सब वज़ह है की आज हमें इतनी गर्मी और धूप का सामना करना पड़ रहा है l इस प्रोजेक्ट को किसी भी एंड्रॉयड फोन सें अटैच किया जा सकता है l एक वाट्सअप सें हम 50 सें ज़्यदा ग़मलो को जोड़ सकतें है l सभी गमले मोबाइल सें जुड़े मिनी वाटर पम्प सें कनेक्ट होते है l जैसे हम गमले में लगे पौधे का नाम भेजते हैं गमले में सेट किये गये निर्धारित पानी गमले में भर जाता है और ऐसे हम दूर सें भी अपने पौधों में पानी डाल सकतें है l इसके साथ में जो पौधे हमने गमले में लगाये है वो पौधे अपना नाम भी बता सकतें है इसे गमले में लगे पौधे का नाम जानने में लोग को आसानी होंगी l
बस इतनी सी चीजों से तैयार हुआ
इसे बनाने में 12 दिनों का समय और दो हजार रूपये का खर्च आया है l इसे बनाने मे एंड्रॉयड मोबाइल, गियर मेकैनिकल स्विच, 12 वोल्ट पम्प, 220 वोल्ट पम्प मैसेज ट्रिगर सेंसर, वॉइस रिकॉर्डिंग चिप, इत्यादि उपकरणो का इस्तेमाल कर बनाया है l संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब को पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित बनाये रखने के लिये अपने और अपने बच्चों के नाम से एक-एक पौधा लगाने की जरुरत हैं l भविष्य में ये पौधे पेड़ बनेंगे हमें ऑक्सीजन मिलेगा और हमारी धरती हरी भरी रहेगी l