Pankaj Srivastav:
RSS Update: आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आज से पांच दिवासीय यात्रा पर गोरखपुर रहेंगे. इस दौरान वे संघ के चल रहे कार्यकर्ता विकास वर्ग में वह स्वयंसेवकों को विकास की टिप्स देने का कार्य करेंगे. गोरखपुर में आयोजित हुए इस विकास का वर्ग कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के कानपुर, गोरक्ष प्रांत, अवध और काशी प्रांत के करीब 280 लोग प्रतिभागी कर रहे हैं.
सभी प्रतिभागियों का स्कूल में ही प्रवास है. साथ ही इनके रहने-खाने का इंतजाम भी यही माना जा रहा है. सरसंघचालक मोहन भागवत का भी भोजन-विश्राम इसी विकास वर्ग कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में ही उपलब्ध होगा. मोहन भागवत अपने प्रवास के दौरान संघ के पदाधिकारी को संगठन के आगामी कार्य योजनाओं से भी अवगत कराएंगे और उसके संचालन की रणनीति बताएंगे संघ प्रमुख बनने के बाद मोहन भागवत गोरखपुर में छठवीं बार पधार रहे हैं।