Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalGorakhpur News: पूर्वी यूपी के कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर

Gorakhpur News: पूर्वी यूपी के कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर

बताया जा रहा है कि य़ह मशीन पेट,दिमाग,फेफड़े ,स्तन,मुंह,और गर्दन जैसे संवेदनशील अंगों में कैंसर का सटीक इलाज करेगी

Pankaj Srivastav

 Cancer: पूर्वी यूपी के कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में रेडिएशन की सबसे आधुनिक हेल्सियान मशीन स्थापित कर दी गई है। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे। इस मशीन की लागत 17 करोड़ रुपए है।

बतादें कि पोद्दार अस्पताल पूर्वी यूपी में कैंसर मरीजों के इलाज का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां हर साल चार हजार से अधिक कैंसर के मरीज पंजीकृत होते हैं। अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए ये चौथी मशीन लगी है। बताया जा रहा है कि य़ह मशीन पेट,दिमाग,फेफड़े ,स्तन,मुंह,और गर्दन जैसे संवेदनशील अंगों में कैंसर का सटीक इलाज करेगी। खास बात ये है कि इस मशीन से रेडिएशन देने से सिर्फ कैंसर प्रभावित उत्तको पर असर होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments