Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalGorakhpur News: DDU यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षाएं कल से,तैयारियां पूरी

Gorakhpur News: DDU यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षाएं कल से,तैयारियां पूरी

पहले दिन सुबह के सत्र में बी. कॉम आनर्स तथा शाम के सत्र में एम. कॉम तथा एम.ए मनोविज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी।

Pankaj Srivastav:

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षाएं 27 जून से शुरू हो रही हैं । प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रातः सत्र की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तथा सायं सत्र की परीक्षाएं अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक होंगी। पहले दिन सुबह के सत्र में बी. कॉम आनर्स तथा शाम के सत्र में एम. कॉम तथा एम.ए मनोविज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी आधे घंटे पूर्व तक अपने केंद्र पर अवश्य पहुंच जाएं।

प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा को लेकर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कुलसचिव, निदेशक प्रवेश प्रकोष्ठ, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य नियंता और कार्य अधीक्षक के साथ एक बैठक की और परीक्षाओं के शुचितापूर्ण संचालन सुनिश्चित करने तथा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कई निर्देश दिए। इस संबंध में नियंता प्रो. सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि सभी परीक्षार्थी मुख्य द्वार पर बने साइकिल स्टैंड में अपने वाहन खड़े करेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल, इलेक्ट्रिक गजट, स्मार्ट वाच या बैग लेकर नहीं आएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments