Pankaj Srivastav
Weather: पूर्वी यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी से हाल बेहाल है। ऐसे में ये गर्मी लोगों को मानसिक रूप से बीमार भी बना रही है। गर्मी के कारण एसी ,कुलर और पंखे लगातार चलने के कारण बिजली की खपथ भी बढ़ गई है, जिसके कारण ओवर लोड हो रहे फीडरो में बार बार फाल्ट की समस्या खड़ी हो रही है। सबसे अधिक दिक्कत रात में हो रही है। एक तो गर्मी ऊपर से फाल्ट लोगों की नींद उड़ा दे रही है, जिसके कारण लोग पूरी नींद नहीं सो पा रहे हैं।
गोरखपुर में पिछले दो दिनों में दिन और रात का तापमान बढ़ गया है। सोमवार दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जबकि अगर हम बात करें फाल्ट की तो बक्शीपुर, तारामंडल, मोहद्दीपुर सहित कई इलाको में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे। वही अगर बात करें एसी और कुलर के बिक्री की तो ईएमआई की सहूलियत के कारण एसी कुलर की बिक्री को लाखों रुपए तक पहुंचा दिया है।