Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalJammu Kashmir Terror Attack : जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में घायलो में...

Jammu Kashmir Terror Attack : जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में घायलो में चार श्रद्धालु गोरखपुर के

वैष्णो देवी जा रहे बस पर आतंकी हमला में गोरखपुर के निवासी राजेश ,रुकसोना देवी, सोनी देवीज गायत्री देवी चारों एक ही परिवार के है।

Sanjay Kumar :

Terror Attack: जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी से रियासी जा रही बस पर रविवार को आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया था जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 30 श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें चार घायल श्रद्धालु गोरखपुर जनपद के हैं। वैष्णो देवी जा रहे बस पर आतंकी हमला में गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के पुर्दिलपुर काली मंदिर गली निवासी राजेश ,रुकसोना देवी, सोनी देवीज गायत्री देवी चारों एक ही परिवार के है। घायल गायत्री देवी कूड़ाघाट भैरोपुर में रहती हैं।

वैसे तो इस परिवार के एक साथ वैष्णो देवी 14 लोग गए थे। जिसमें से चार आतंकी हमले में घायल हो गए हैं। विधायक ग्रामीण विपिन सिंह,एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ,सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा, सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह, पाषर्द पुर्दिलपुर मन्नू जायसवाल ने पुर्दिलपुर आवास पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के तरफ से आर्थिक सहायता राशि विक्की को दिया। इसके अलावा योगी सरकार जम्मू कश्मीर सरकार से लगातार बात कर रही है और घायलों को सहायता उपलब्ध करवा रही है। घायलों को उपचार के बाद जल्द ही बस से गोरखपुर लाया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments