Krishna Gupta
भारतीय युवाओं एवं भारतीय मुद्रा पर खुलेआम डाका डालने के षणयंत्र में नेपाल कैसिनो लगातार सफल हो रहा है, सूत्रों की मानें तो इनकी सफलता में भारतीय बॉर्डर क्षेत्र में सक्रिय दलालों एवं गैंग का विशेष योगदान है। जिससे करोड़ो रूपये भारतीय मुद्रा नेपाल पहुंच रहा है, सूत्रों की माने तो वही इसकी आड़ में हवाला का पैसा भी भाजाया जा रहे है, जिससे एक बड़ी रकम भारत से नेपाल और नेपाल से भारत पहुच रहा है।
सूत्र विदित हो कि, नेपाल स्थित कैसिनो में नेपालियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, वहीं भारत के सीमावर्ती इलाकों सहित नौतनवा, फरेंदा, पीपीगंज, गोरखपुर देवरिया बस्ती कुशीनगर मऊ चंदौली गाज़ीपुर संत कबीर नगर के युवाओं एवं कैसिनो के रंगीन दुनिया के ख्वाब देखने वाले युवाओं को भारतीय क्षेत्र में सक्रिय दलाल एवं कैसिनो माफिया गैंग के गुर्गे तलाश में लगे रहते है और सम्पर्क में आते ही कैसिनो से सम्बंधित सभी जानकारी साझा करते हैं और कैसिनो की रंगीन दुनिया के सपने दिखाने लगते है।
सूत्रों की माने तो भैरहवा कैसिनो का नेटवर्क एक कैसिनो माफिया सरगना के द्वारा संचालित किया जाता है जो नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव का है, जो सोनौली बॉर्डर पर सक्रियता से काम करता है, वही सोनौली में बैठकर गोरखपुर, गाजीपुर, संतकबीरनगर नगर एवं बस्ती सहित अंतरराज्यीय गुर्गों को कंट्रोल करता है।
सूत्रों की माने तो भारत नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के नजर में होने के बावजूद इस कैसिनो माफिया सरगना पर भारत की दर्जनों सुरक्षा एजेंसियों की मेहरबानी संदेह उत्पन्न करता प्रतीत हो रहा है।