Sunday, January 12, 2025
Google search engine
HomeLocalMaharajganj News: सीएम योगी से मिले नौतनवा के विधायक

Maharajganj News: सीएम योगी से मिले नौतनवा के विधायक

जंगल से सटे गांव सेमरहवा के रोहिन नदी पर पुल निर्माण की मांग किया।

Krishna Gupta: 

नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से लखनऊ में मिलकर जंगल से सटे गांव सेमरहवा के रोहिन नदी पर पुल निर्माण की मांग किया। इसके साथ ही क्षेत्र के विकास में तेजी लाने तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में उन्हें अवगत कराया है। बता दें कि ऋषि त्रिपाठी नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं और जब भी मौका मिला केंद्र और प्रदेश के मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों के लिए उन्हें अवगत कराया।

बताते चलें कि लक्ष्मीपुर विकासखंड के सेमरहवा गांव सहित आसपास के ग्रामीणों ने नदी पर पुल की मांग को लेकर पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए लोकसभा चुनाव में कुछ घंटे के लिए मतदान का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे किंतु मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी स्वयं पहुंचकर ग्रामीणों से मिले और उन्हें अवगत कराया कि नदी पर पुल के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही नदी पर पुल बनाने का कार्य प्रारंभ होगा। विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दावा किया था।

ग्रामीणों के नदी पर पुल की मांग को लेकर विधायक नौतनवा गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ महाराज से मुलाकात कर रोहिन नदी पर पुल निर्माण के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में उन्हें अवगत कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुल का निर्माण सहित तमाम विकास कार्यों में तेजी आएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments