Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalMaharajganj News: हर घर बिजली पहुंचने का दावा फेल

Maharajganj News: हर घर बिजली पहुंचने का दावा फेल

आज तक नहीं पहुंचा नगर क्षेत्र के 50 से अधिक घरों तक विद्युत सप्लाई

Krishna Gupta 

 Electricity Problem: सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने का दवा फेल साबित होता नजर आ रहा है। विकास की पोल खोलती हुई एक तस्वीर महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिली, जहां लगभग 50 से अधिक घरों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई।

इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा लोगों को बीते 4 से 5 वर्ष पूर्व ही आवास योजना का लाभ देकर मकान भी बनवा दिए गए लेकिन नाली, सड़क, पानी की सप्लाई भी आज तक नहीं हो पाई। यूं कह लें कि विकास तो दूर विद्युत विभाग अपनी सप्लाई को पहुंचाने में दम तोड़ती नजर आई।Pahal 24 की टीम ने जब वहां जाकर पड़ताल की तो नजारा बिल्कुल ही चौंकाने वाला था। इस भीषण गर्मी में जहां मौसम का तापमान 45 डिग्री पार है तो वहीं इस वार्ड के कुछ लोग विद्युत सप्लाई न होने के कारण खासकर दिन में अपने घरों में ताला लगाकर आसपास के किसी रिश्तेदार या अपने पहचान वालों के घर रहने को चले जाते हैं। और शाम ढलते ही इमरजेंसी लाइट, मोमबत्ती या लालटेन का सहारा लेकर अपने घर में वापस आ कर रहते हैं। इतना ही नहीं यहां के बच्चे अपनी पढ़ाई इन्हीं मोमबत्ती और लालटेन के सहारे करने को मजबूर हैं।

विद्युत विभाग के एक्स.ई.एन ए.के सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है कुछ लोगों द्वारा मांग पत्र भी प्राप्त हुआ है। लेकिन वहां के लोगों को बता दिया गया है कि विद्युत सप्लाई पहुंचाने में काफी धन खर्च होगा। वह क्षेत्र अविद्युतीकरण एरिया में है जहां विद्युत पहुंचने के लिए अभी हमारे पास कोई व्यवस्था व योजना नहीं है। सर्वे कराने के बाद जो भी एस्टीमेट बनेगा उसमें जो खर्च लगेगा उसे मांग-कर्ताओं के द्वारा ही जमा कराना होगा या किसी निधि से आप लोगों द्वारा पैसा जमा करा दिया जाएगा तो विद्युतीकरण कराने में हम सक्षम होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments