Krishna Gupta
अंतरजनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में एडिशनल एसपी ने जीते 7 मेडल 41वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में महाराजगंज जनपद के एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल अपने नाम किए। टेबल टेनिस की विभिन्न स्पर्धाओं में उन्होंने 5 मेडल जबकि बैडमिंटन में 2 मेडल जीते। उनके शानदार खेल ने महाराजगंज जनपद का परचम पूरे जोन में लहराया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एडिशनल एसपी को सर्वांग सर्वोत्तम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया, जिसका समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में जिला अधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के आठ जनपदों की टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि तीन जनपदों की टीमें शामिल नहीं हो सकीं।
महिला और पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले रहे आकर्षण का केंद्र
प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई रोचक फाइनल मुकाबले देखने को मिले। बैडमिंटन ओपन डबल्स महिला वर्ग के फाइनल में कुशीनगर ने महाराजगंज को 13-15 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की। टेबल टेनिस महिला ओपन डबल्स के फाइनल में महाराजगंज-संत कबीर नगर की जोड़ी ने महाराजगंज कुशीनगर की टीम को हराया।
मिक्स डबल्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महाराजगंज की टीम ने सिद्धार्थ नगर और संत कबीर नगर को 15-8, 11-7 से हराकर खिताब जीता। बैडमिंटन ओपन सिंगल फाइनल में पुरुष वर्ग में सिद्धार्थ नगर ने बलरामपुर को हराया, जबकि बैडमिंटन ओपन डबल्स पुरुष वर्ग में महाराजगंज ने बस्ती को 21-18, 21-10 से पराजित किया।