Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalओवरलोड वाहनों की आवाजाही से धंसा दुमकीवास पुल आवागमन प्रतिबंधित

ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से धंसा दुमकीवास पुल आवागमन प्रतिबंधित

पुल पर सीमेंट लदा ट्रक फंस गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुमकीवास के क्षतिग्रस्त हुए विनयी खोला पर बने पुल की भार क्षमता 60 टन थी

Krishna Gupta

नेपाल के नवलपरासी पूर्व जिला के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर दुमकीवास में स्थित पुल शुक्रवार की शाम धंसकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुल पर सीमेंट लदा ट्रक फंस गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुमकीवास के क्षतिग्रस्त हुए विनयी खोला पर बने पुल की भार क्षमता 60 टन थी लेकिन पुल से ओवरलोड वाहनों के गुजरने से पुल धंसकर क्षतिग्रस्त हो गया।

पुल के धंसने से मार्ग पर आवागमन्त्र रोक दिया गया है। नेपाल प्रशासन छोटे व बड़े वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकालने में लगा हुआ है। नवलपुर के डीएसपी तेजी शाह ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए विनयी त्रिवेणी वार्ड दो के ज्यामिरे मार्ग से त्रिवेणी क्रशर होते हुए गुंबाचौक स्थित राजमार्ग तक जोड़ने दुमकीवास पुल धसने से फंसा ट्रक वाले पांच किमी लिंक मार्ग को रास्ता बनाया गया है जबकि दूसरा रास्ता 18 किमी लंबा है। जो ज्यमिरे पेट्रोल पंप के पास से सीजी चौक-डंडाजोर- होंगसी लिंक मार्ग है नवलपरासी पूर्व के प्रमुख जिला अधिकारी अरुण पोखरेल ने बताया पुल इतना क्षतिग्रस्त है कि उसकी मरम्मत संभव नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments