Krishna Gupta
नेपाल के रूपन्देही जिला के भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को चीन के विशेष यात्री विमान से आए बौद्ध अनुयायी लुंबिनी दर्शन व पूजा पाठ के बाद आज दोपहर विमान से वापस चीन चले गए। चीन की बोइंग एयर चाईना का यात्री विमान में चालक दल व यात्री समेत कुल 268 लोग चीन के दक्षिणी सिचुआन प्रांत से सीधे विमान से भैरहवा हवाई अड्डे पर लैंड किए थे। विमान से उतरे चीनी नागरिक लुंबिनी गए थे। उनके दो दिवसीय धार्मिक यात्रा कार्यक्रम था। चीन से भैरहवा के लिए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शेड्यूल निर्धारण न होने के बावजूद चीनी विमान का यात्री लेकर आना भैरहवा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना था। भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूएई, थाईलैंड के लिए नियमित उड़ाने संचालित हैं।
चीन से सीधी उड़ानें
14 दिसबर को विमान से आए 268 चीनी नागरिक लुंबिनी दर्शन के लिए विशेष विमान से आए थे बौद्ध धर्म अनुयायी को कोई नियमित शेड्यूल निर्धारित नहीं है नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने बताया कि चीन व नेपाल के उड्डयन मंत्रालय की सहमति से चीन का विशेष यात्री विमान भैरहवा हवाई अड्डे से आवागमन किया है। यात्री बौद्ध धर्म गुरु थे। भैरहवा हवाई अड्डे से यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) की फ्लाई दुबई, कुवैत की जजीरा एयर वेज व थाईलैंड की थाई एयर एशिया की विमान की सीधी उड़ानें संचालित हैं। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी व खराब मौसम से थाईलैंड की उड़ाने यात्री सुरक्षा के मद्देनजर 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक स्थगित रहेंगी।