Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalबलिया नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों को चलेगा प्रशासन का हंटर

बलिया नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों को चलेगा प्रशासन का हंटर

यहां अतिक्रमणकारियों को एक हफ्ते के अंदर अतिक्रमण हटाने और ऐसा न करने की सूरत में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: बलिया में नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण से हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन मुद्दे पर गंभीर नजर आ रहा है। यहां अतिक्रमणकारियों को एक हफ्ते के अंदर अतिक्रमण हटाने और ऐसा न करने की सूरत में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। यहां जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी  डीपी सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक करके उनसे कहा है कि पूरे नगर क्षेत्र में अतिक्रमण को देखते हुए एक हपते के अंदर अपना-अपना अतिक्रमण नाली के ऊपर से तुरंत हटा लें । अन्यथा कानूनी कार्यवाही प्रशासन की ओर से की जाएगी।

नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि अतिक्रमण से आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रहा है, लिहाज़ा नगर के सभी व्यापारी बंधु 6 दिसंबर से पहले अपने अतिक्रमण को हटा लें। अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा, अतिक्रमण हटवाने में व्यय की गई धनराशि भी संबंधित व्यापारी से वसूल की जाएगी। प्रथम चरण में टीडी कॉलेज से स्टेशन रोड एवं स्टेशन रोड से कदम चौराहा तक अतिक्रमण हटवाया जाएगा। तत्पश्चात उसके आगे भी अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद व्यापारियों ने भी अतिक्रमणमुक्त बलिया बनाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments