Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalलूटपाट व दुष्कर्म का आरोपी निकाला एचआईवी पॉजिटिवब

लूटपाट व दुष्कर्म का आरोपी निकाला एचआईवी पॉजिटिवब

जेल में पहुंचने पर जब दुष्कर्म के आरोपी और हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल टेस्ट कराया गया तो वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद जेल प्रशासन सदमें में आ गया।

Pankaj Srivstav

Gorakhpur News: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के विनोद, वन और कुसमी जंगल में फर्जी पुलिस वाले बनकर लूट पाट और दुष्कर्म करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए, जिन्हें पुलिस ने जेल भेजा। जेल में पहुंचने पर जब दुष्कर्म के आरोपी और हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल टेस्ट कराया गया तो वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद जेल प्रशासन सदमें में आ गया।

सूत्रों की मानें तो एचआइवी पॉस्टिव अपराधी के पास से पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमे इस दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार हजारों महिलाओं के नाम लिखे हैं और वारदातों की लिस्ट तैयार की है। इस संबंध में जेलर ने बताया कि इसका इलाज पहले से चल रहा था अब इसकी दवाइयों का इंतजाम कर दिया गया है और इसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है वहीं पुलिस इस मामले की अन्य जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments