Sunday, January 12, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयनेपाल जाने वाले पर्यटकों को राहत, एक ही जगह होगी जांच

नेपाल जाने वाले पर्यटकों को राहत, एक ही जगह होगी जांच

बेलहिया सीमा पर एक स्थायी सामूहिक जांच केंद्र खोला गया है। ताकि नेपाल आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो

भैरहवा। नेपाल जाने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें जगह-जगह चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला प्रशासन कार्यालय के नेतृत्व में, बेलहिया नेपाल-भारत सीमा पार पर एक एकीकृत सेवा शुरू की गई है। जहां नेपाल पुलिस, यातायात, सशस्त्र पुलिस और सीमा शुल्क कर्मियों को सुरक्षा और अन्य सभी प्रकार की जांच के बाद पीला कार्ड दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे रूपनदेही जिले में प्रवेश करने वाले पर्यटकों की सुरक्षाकर्मियों द्वारा जांच के दौरान होने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी। नेपाल में पर्यटन का माहौल तैयार होगा। पहले, पर्यटकों को जांच के नाम पर जगह-जगह परेशानी का सामना करना पड़ता था। बेलहिया सीमा पर एक स्थायी सामूहिक जांच केंद्र खोला गया है। ताकि नेपाल आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

प्रशासन ने कहा है कि यह सेवा खासतौर पर वाहनों से भारत सहित अन्य देशों के नेपाल आने वाले पर्यटकों के लिए शुरू की गई है। पर्यटकों को पीला रसीद देते रुपनदेही के जिलाधिकारी। बोल सोशल मीडिया खोले गए चेक प्वाइंट पर जांच कराने के बाद पूरे जिले में वाहनों की जांच नहीं की जाएगी। रूपनदेही के जिलाधिकारी गणेश आर्यल ने यह भी कहा कि अगर सुरक्षा अधिकारी को संदेह है तो वे किसी भी समय जांच कर सकते हैं। इंटीग्रेटेड प्वाइंट पर वाहन की पूरी जांच के बाद यह व्यवस्था की गई है कि वाहन चालक को एक पीला कार्ड दिया जाएगा, जिस पर चालक का नाम, पता, वाहन नंबर और गंतव्य लिखा होगा। आर्यल ने बताया कि वाहन रूपनदेही के अंदर सुरक्षा जांच स्थल पर बिना कोई अन्य दस्तावेज दिखाए एक ही कार्ड दिखाकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसके पहले, शुरुआत में पर्यटक वाहन सीमा शुल्क, सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा जांच के बाद ही गंतव्य तक जाते थे। अब इंटीग्रेटेड सर्विस के जरिए एक ही जगह पर सबकुछ चेक हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments