कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखी देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, ताबड़तोड़ कर रही औचक निरीक्षण
देवरिया जिले की नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जनपद में आते ही अधिकारियों की नींद को हराम कर दिया है, आपको बता दे कार्यभार संभालते ही जिलाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, गौशाला नवनिर्माण ओवर ब्रिज जैसे कई ठिकानों पर धरातल स्तर पर औचक निरीक्षण कर रही है जिससे जिम्मेदार अधिकारियों की नींद उड़ गई हैं।
निरीक्षण के दौरान दोषी पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगा रही हैं और पुरानी फाइलों को भी खोलने की चेतावनी दे रही है, जनपद की इस नई जिलाधिकारी के कड़े तेवर को देखकर सभी हैरान है।
अभी कार्यभार संभालते हुए दो ही दिन हुए इसके बाद लगातार ग्राम प्रधानों की बैठक अधिकारियों की बैठक लेकर जनपद की समस्याओं को सीधे वाद संवाद से समझ रहे हैं ।
अपने तीखे अंदाज से पहचाने जाने वाली नई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को देवरिया की जिम्मेदारी मिली है जिससे अब जनपद वासियों को विकास के लिए एक नई उम्मीद देख रही है।