Krishna Gupta
Maharajganj News: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए, नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने शनिवार की सुबह नगर के प्रमुख हनुमान चौक पर जाकर माता श्री दुर्गा जी की प्रतिमाओं के आसपास की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को बुलाकर नगर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए। त्रिपाठी ने इस बात पर जोर दिया कि माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस पवित्र पर्व के दौरान नगर में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फल मंडी और रामलीला मंचन स्थलों का भी दौरा किया और वहां भी विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए, ताकि सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता बनी रहे।
उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्रि के दौरान नगर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए उठाए गए इन कदमों की व्यापक रूप से सराहना की जा रही है। इससे भक्तों और नागरिकों को स्वच्छ और सुखद वातावरण में त्योहार मनाने का अवसर मिलेगा।