प्रधानमंत्री मोदी अक्सर लोगों से बातचीत करते नजर आते है. कई बार यह देखा गया है की पीएम मोदी अपने रैली के बीच अचानक रुक जाते है. वह लोगो के बिच पहुच जाते है वही पीएम मोदी लोगों के साथ अक्सर संवाद करते भी नजर आते है. इसी बिच आज पीएम मोदी नें संवाद कार्यक्रम मे छात्रों से कहा मुझे खुशी है. की आप जानते है प्रधानमंत्री के काम मे कितनी चुनौतिया होती है. लोग जैसा सोचते है वैसा नही है प्रधानमंत्री को बहुत प्रेशर झेलना पडता है.
संकट मे सर नीचे करने वाले आगे नही बढेंगे
प्रधानमंत्री मोदी छात्रों से संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा, देश का PM सिर्फ जहाज और हैलीकाप्टर से उडता नही है. बल्कि भांती भांती के चुनौतिया सुबह शाम उसके सामने आते रहती है. जिसका सामना करना और उसका समाधान निकालना पडता है. पीएम ने छात्रों से कहा वो लोग अपने जिंदगी मे कुछ नही करते जो संकट को समय के भरोसे छोड देते है. पीएम ने कहा मेरा तरीका कुछ अलग है. मै हर चुनौती को चुनौती देता हूं. मै हर संकट का सामना करता हूं ना की उसे समय के भरोसे छोडता हूं.
140 करोड लोग मेरें साथ है
पीएम ने संवाद कार्यक्रम मे छात्रो को गुरु ज्ञान भी दिया. प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा मै कुछ भी करने से पहलें डरता नहीं. क्यूंकि मुझे पता है 140 करोड देश वासी मेरे साथ है. वही पीएम ने छात्रों से कहा अगर आप के सामने 100 समस्या आए तो, आप के पास हजार समाधान भी होगें. बस उसे सोचने और समझने की जरुरत है. मै अपने जिंदगी मे इन चिजों का प्रयोग करता हूं, वहीं इस पुरे विडियों को देश के परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने अपने एक्स पर शेयर किया है.