Anchal Dwivedi
प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत कर सभी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी पूज्य संतो, श्रद्धालुओं का ह्रदय से स्वागत. यूपी का सम्पूर्ण मंत्री परिषद यहां मौजूद है. मीटिंग में नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है. इसके अलावा यूपी की डिफेंस पॉलिसी को नए सिरे से बनाए जाने ,यूपी में निवेश के लिए नए इंसेंटिव देने और युवाओं को टैबलेट उपलब्ध कराने, बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज बनाने पर चर्चा हुई.
इसके अलावा 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनेंगे. प्रदेश में अभियोजन डायरेक्टरेट की स्थापना होगी. 3 म्युनिसिपल कारपोरेशन के बांड जारी होंगे. महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि अबतक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का आगमन हुआ. कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को अगले महाकुंभ में बढ़े इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा. प्रयागराज में एक मेडिकल सेंटर बनेगा. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा म्युनिसिपल के बांड जारी होंगे.प्रयागराज, बिंद और काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा. प्रयागराज में सिग्नेचर ब्रिज के पैरलर ब्रिज बनेगा. लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर डेवलपमेंट रीजन बनेगा. गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार होगा.
उन्होंने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को भी याद करते हुए कहा कि पिछले साल आज के ही दिन भगवान रामलला अयोध्या में विराजमान हुए थे.