Krishna Gupta
Gold Smuggling : नेपाल की तुलना में भारत में सोना सस्ता है। कीमत में अंतर का फायदा उठाकर तस्कर भारत से सोने की खेप नेपाल पहुंचाकर मोटी कमाई कर रहे हैं। अबतक नेपाल के काठमांडू में 12 लोग सोने की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। हाल ही में नेपाल के रूपन्देही जिले के भैरहवा- परासी मार्ग पर नौतनवा के कुरहवा गांव का रहने वाला सर्राफा कारोबारी सोने के जेवरों के साथ पकड़ा गया था।
पांच जुलाई को रूपन्देही जिला के रोहिणी माई गांव पालिका के पास नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरहवा गांव निवासी उपेंद्र वर्मा को करीब 100 ग्राम सोना व 8.5 किलोग्राम चांदी के साथ नेपाल पुलिस ने पकड़ा। चार जुलाई को ललितपुर जिला में सोना गलाने की मशीन व 50 लाख रुपया के साथ भारत के महाराष्ट्र निवासी युवराज विभुते, अभिषेक विभुते व विक्रम साल्वे समेत दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया। 24 फरवरी को काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर एक पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं। दो दिन पूर्व नौतनवा थाने पर हवाला कारोबार से जुड़े एक मामले की लंबी पंचायत चली। इसमें एक पक्ष नेपाल में जेल काट कर आया था। आरोप था कि फिर उसे हवाला कारोबार के धंधे में उत्तरने का दबाव बनाया जा रहा है।
नेपाल में हुई तस्करी के सोना की वरामदगियां किलोग्राम सोना के साथ भारतीय नागरिक मोहम्मद जेसन पकड़ा गया। 21 जुलाई वर्ष 2023 को काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे के पास 154 किलोग्राम सोना की बड़ी खेप पकड़ी गई। जिसमें हवाई अड्डा के दो कस्टम कर्मी निलंबित हो चुके हैं।
नेपाल में 18 कैरेट सोने का मूल्य भारतीय रुपये में 58528, 22 कैरेट का 72312.5 व 24 कैरेट का मूल्य 78660.625 रुपया है। केंद्रीय बजट के पहले भारत में प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट सोना का मूल्य 56250 रुपया, 22 कैरेट का 68350 व 24 कैरेट सोना का मूल्य 75000 रुपया था। मंगलवार को आम बजट में भारत में सोने की कीमत कम हुई है। नई दरों के मुताबिक 24 कैरेट 73730, 22 कैरेट 67600 व 18 कैरेट 54300 रुपये का हो गया है। अब भारत में सोना और अधिक सस्ता होने से है।
जयप्रकाश त्रिपाठी, सीओ नौतनवा ने बताया कि अवैध मनी एक्सचेंज व सोने का कारोबार करने वालों को चिंहित किया जा रहा है। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।