Krishna Gupta
Maharajganj News: नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सोमवार को लखनऊ विधान सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और किए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
नौतनवा विधानसभा में अग्निशमन केंद्र हेतु 12 करोड़ 91 लाख, संपतिहा से अड्डा मार्ग 5.5 किमी हेतु 11 करोड़ व नेता जी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के लिए 10 करोड़ स्वीकृत करने के लिए क्षेत्रवासियों के तरफ से आभार प्रकट किया। विधायक ने रोहिन नदी पर बन रहे बैराज की सुस्त गति, अड्डा व लक्ष्मीपुर को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव, लक्ष्मीपुर स्टेशन को पर्यटकों के लिए विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की ।
संस्तुत हुए विकास कार्यों के लिए सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात। वह स्वयं ट्रामवे परियोजना व सोनौली में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा विस्तार आदि को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अधूरे कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का दिया आश्वासन।