Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयBharat Ratna; भारत रत्न से सम्मानीत हागें लालकृष्ण आडवाणी पीएम मोदी ने...

Bharat Ratna; भारत रत्न से सम्मानीत हागें लालकृष्ण आडवाणी पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी

एक बार फिर लालकृष्ण आडवाणी होगें चर्चा का केंद्र. दरअसल सरकार ने उनें भारत रत्‍न से सम्मानीत करने की बात कही है. वही इसकी जानकारी खुद पीएम के एक्स हैडल से दि गई है वही ‘भारत रत्‍न’ से आडवाणी जी के सम्मानीत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह नीतीन गडकरी संघ कई बडे नेतरओं ने खुशी जाहिर की है.

भारत रत्न से से सम्मानीत हागें (Lal Krishna Advani)
लालकृष्‍ण आडवाणी 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्‍यसभा से सांसद रहे हैं. 3 बार भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष भी रहे चुके हैं. लालकृष्‍ण आडवाणी. 2002 से 2004 तक वह देश के उपप्रधानमंत्री भी रहे हैं. वही जब भी आडवाणी जी को याद किया जाता है. तो अटल जी का नाम भी लोगों के जुबान पर आ ही जाता है. शायद यही कारण है बडे नेता यह बात बोल रहे है की, अगर अटल जी होते तो यह खुशी दोगुनी हो जाती.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा. पीएम ने लिखा उनके इस सम्मान से सम्मानित होने पर पार्टि वह सभी लोग काफी खुश है और उन्हें बधाई दे रहे है. पीएम ने लिखा हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास को आगें बढाने में उनका योगदान बहौत है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने राजनीती मे अपनी एक अलग ही पहचान बनाई.

Bharat Ratna Samman

दरअसल आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची जो अब का पाकिस्‍तान में हुआ था. 2015 में आडवाणी जी को पद्म विभूषण से भी सम्‍मानित किया गया था. 2002 से 2004 के बीच मे वो अटल जी के सरकार में उप-प्रधानमंत्री के रुप मे कार्य किऐ है. वह भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं. आडवाणी के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1942 में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में हुई थी. जहा वो देश के उपप्रधानमंत्री तक का सफर तय किया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments