Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयCongress Party: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 76 फीसदी दलित और पिछड़े...

Congress Party: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 76 फीसदी दलित और पिछड़े चेहरे, इस मुस्लिम सांसद का कटा टिकट

Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट की सबसे खास बात यह रही कि इसमें 76 फीसदी उम्मीदवार दलित और पिछड़े हैं. लिस्ट में शामिल 43 उम्मीदवारों में 10 जनरल कैटेगरी के, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और 2 मुस्लिम उम्मीदवार हैं. दूसरी लिस्ट के बाद से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस दलित और पिछड़े चेहरों के सहारे केंद्र की बीजेपी सरकार को टक्कर देने की प्लानिंग में है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर दलित और पिछड़ों की बात करते रहे हैं. कहीं न कहीं अब उम्मीदवारों की लिस्ट में भी वो चीज साफ झलक रही है. पार्टी ने मध्य प्रदेश में फूल सिंह बरैया, पंकज अहिरवार, ओमकार सिंह मरकाम, राजेंद्र मालवीय, राधेश्याम मुवेल, पोरलाल खरते को टिकट दिया है. इसी तरह से राजस्थान में भी कई दलित और पिछड़ों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने जिन दो मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है उसमें असम की करीमगंज सीट से हाफिज रशीद अहमद चौधरी और धुबरी सीट रकीबुल हुसैन को टिकट मिला है, जबकि एक मुस्लिम सांसद का टिकट कट गया है.

Lok Sabha Elections

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की भिंड सीट से विधायक फूल सिंह बरैया को टिकट दिया है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. फूल सिंह बरैया की गिनती मध्य प्रदेश में बड़े दलित नेता के रूप में होती है. ऐसे में कांग्रेस ने इस सीट से बरैया को टिकट देकर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के वोटरों को साधने का पूरा प्रयास किया है. पिछले साल मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बरैया को भिंड से मैदान में उतारा था. पार्टी की हार के बाद भी बरैया भिंड की सीट जीतने में कामयाब रहे. पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है.

ये बड़ा आदिवासी चेहरा
इसके अलावा पार्टी ने मंडला सीट से ओमकार सिंह मरकाम का टिकट दिया है. मरकाम वर्तमान में डिंडोरी के विधायक भी हैं. मरकाम की गिनती मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेताओं में होती है. मरकाम 2014 में भी मंडला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र मालवीय को टिकट मिला है. राजेंद्र मालवीय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.

Congress Party Lok Sabha Elections

मालवीय बलाई समाज से आते हैं ऐसे में कांग्रेस ने यहां भी जातीय समीकरण साधने का पूरा प्रयास किया है. इसी तरह से धार की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की सीट से राधेश्याम मुवेल को मैदान में उतारा है. खरगोन की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट से पोरलाल खरते को टिकट दिया है. सीधी से कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा गया है जो कि कुर्मी जाति से ताल्लुक रखते हैं.

राजस्थान, गुजरात में पिछड़ों को मौका
इसी तरह से पार्टी ने राजस्थान, गुजरात और असम में भी दलित और पिछड़ों को मैदान में उतारा है. राजस्थान की अलवर सीट से पार्टी ने ललित यादव को मैदान में उतारा. मतलब पार्टी ने यहां से भी ओबीसी चेहरे पर दांव लगाया है. इस तरह से देखें कांग्रेस की इस बार के चुनाव में दलित और ओबीसी चेहरों के साथ मैदान में उतर चुकी है.

असम में कटा टिकट
कांग्रेस पार्टी ने असम के बारपेट से मौजूदा सांसद अब्दुल खालिक का टिकट काट दिया है.अब्दुल खालिक ने प्रभारी जितेंद्र सिंह को फरवरी में चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों और पार्टी के भीतर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के एजेंट के रूप में काम करने वाले विधायकों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया था. पार्टी ने अब उनकी जगह दीप बयान को टिकट दिया है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments