Crime News: आपने नियमित ग्राहकों द्वारा दूसरे की दुकान से खरीदारी करने पर उनके विश्वसनीय दुकानदारों के नाराज होने के किस्से तो बहुत सुने होंगे। पर देश की राजधानी में ऐसे ही एक नाराज दुकानदार द्वारा ग्राहक की हत्या करने का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि एक ग्राहक ने अपनी नियमित दुकान के स्थान पर दूसरी दुकानदार से खरीदारी की तो आक्रोशित दुकानदार ने कैंची से गोदकर ग्राहक की हत्या कर डाली।
मिली जानकारी के मुताबिक ताजा मामला उत्तर पश्चिमी दिल्ली का है। जहां शकूपुर में लोकेश गुप्ता नामक युवक अपनी एक किराने की दुकान चलाता है। आरोप है कि उक्त किराने की दुकान के मालिक लोकेश गुप्ता व उसके दो बेटे प्रियंका और हर्ष ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति विक्रम कुमार की गत 30 जून को लोहे की राॅड से प्रहार कर व कैंची से गोदकर हत्या कर दी। जहां हत्या की वजह जानकर सबके होश उड़ गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक ने आरोपी की दुकान के स्थान पर किसी और से खरीदारी की थी। जिसको लेकर दुकानदार और उसके दोनों बेटे नाराज थे। जिसके बाद 30 जून को आक्रोश वश उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार व उसके दोनों बेटों के विरुद्ध हत्या के आरोप की धारा के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।