Gorakhpur: इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के पांच छात्र अनिका, अनंत नारायण श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, दिव्यांश कसौधन और अनन्या सिन्हा नें विनीत राय के कुशल निर्देशन मे राम मंदिर व देश के जवानों की सुरक्षा के लिए रोबोट मंकी (श्रीराम भक्त रोबोट मंकी) तैयार किया है|
श्रीराम मंदिर की सुरक्षा के साथ देश के बॉर्डर की भी सुरक्षा करेगा श्री राम भक्त रोबोट मंकी:
श्री राम भक्त रोबोट मंकी अयोध्या श्रीराम मंदिर की सुरक्षा करने के साथ देश के बॉर्डर पर दुश्मन का सामना भी कर सकता है| रोबोट मंकी वाई फाई कैमरे से लैस लगभग डेढ़ फुट लम्बा, 2 किलोग्राम का हैं जो दुश्मन पर गोलियां दागने के साथ जय श्रीराम नाम का जाप भी करता है l मंकी रोबोट को अभी ब्लूटूथ और रेडियो सिग्नल के सहायता से जवान अपने मोबाइल फोन से संचालित कर सकतें हैं |
छात्रा अनिका नें बताया अभी रोबोट मंकी को हम लोग ब्लूटूथ और रेडियो सिग्नल से संचालित कर रहे है जल्द हम इसे इंटरनेट से जोड़ देंगे जिससे हम देश के किसी भी कोने से बॉर्डर एरिया मे नजर रख सकेंगे l
कैसे तैयार किया गया है ये रोबोट :
छात्रों नें बताया रोबोट मंकी के पूछ की जगह पर कैमरे के साथ एक 12mm का वायरलेस गन लगा है जो जरुरत पड़ने पर 360 डिग्री रोटेट कर कैमरे की मदद से दुश्मन पर गोलियाँ भी दाग सकता है lइस रोबोट मंकी को बनाने मे 15 दिनों का समय लगा और बाइस हजार रूपये का खर्च आया है इसे बनाने मे रेडियो रिमोट फायर ट्रिगर, ब्लूटूथ ट्रांसमिटर एंड रिसिवार, वाइ-फाई कैमरा, 3.7 वोल्ट बैटरी, ब्लूटूथ ऑडिओ साउंड, इत्यादि उपकरणों का प्रयोग किया गया हैं |
संस्थान के निदेशक डॉ एन.के.सिंह नें बताया हमारे कॉलेज मे इन्नोवेशन सेल है जिसमें छात्र विज्ञान के क्षेत्र मे देश व समाज के हित को ध्यान मे रखते हुए नई – नई ख़ोज करते रहते है इस बार छात्रों नें एक श्रीराम भक्त रोबोट मंकी नाम के एक रोबोट तैयार किया है जो भगवान श्रीराम का नाम जपने के साथ सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर पर देश के दुश्मन का सामना भी कर सकता है l इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनायें एवं बधाई दिया |