Friday, July 4, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयGorakhpur News: गोरखपुर में अब पहियों पर घुमेगा अस्पताल

Gorakhpur News: गोरखपुर में अब पहियों पर घुमेगा अस्पताल

Sanjay Kumar

 Development: जानें-माने फिल्म अभिनेता और गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने मोबाइल चकित्सा परियोजना का उद्घाटन किया है। यह मोबाइल चिकित्सा अत्याधुनिक उपकरणों से बनी एक वैन है। इसमें कोई भी अपना निःशुल्क जांच करा सकता हैं। इस अत्याधुनिक मोबाइल वैन में 10 से भी ज्यादा तरीके की जांच मरीज करा सकता हैं। इस मोबाइल वैन में एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक एएनएम, एक हेल्थ ऑफिसर मौजूद रहेंगे। इसमें 50 से ज्यादा मरीजों की जांच एक दिन में हो सकेगी.

मीडिया से बात करते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया कि हमने देव तुल्य जनता के लिए ये उपहार दिया है। जो मलिन बस्तियां हैं, जहां के लोग आसानी से अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। उन लोगों के लिए यह मोबाइल वैन उनके घर तक चलकर जाएगी और उन लोगों का इलाज आसानी से हो सकेगा। इसमें जांच आसानी से और निःशुल्क होगी। इसमें कई तरह के जांच मरीज करा सकेंगे । इसी को राम राज्य कहा जाता हैं। इसके लिए हम स्माइल फाउंडेशन और MSD फार्मा को हम धन्यवाद देंगे कि हमारा प्रयास और हमारी मांग थी जिसको इन लोगों ने पूरा किया हैं.

पिछली बार इन लोगों ने हेल्थ मिशन दी थी और इस बार इन लोगों ने दो मोबाइल वैन दिया है। यह पहियों पर अस्पताल है। इसमें बढ़िया डॉक्टर होंगे ,बढ़िया नर्स होंगे , यह मोबाइल वैन हर उस जगह पर पहुंचेगी जहां स्वास्थ्य सुविधा उतनी अच्छी नहीं है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments