Noida Film City: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा फिल्म सिटी को बनाने का प्रोजेक्ट जाने माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को मिला है।
जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City):
योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा फिल्म सिटी को जेवर में नोएडा एयरपोर्ट के पास बनाने का फैसला लिया गया है।
इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बनाने के लिए M/s. Bayview Projects LLP की तरफ से बोनी कपूर, अशीष भूटानी सीईओ भूटानी इंफ्रा, अश्विनी चैटले एवं अली चैटले, राजीव अरोड़ा, अरविंद कुमार बिन्नी की तरफ से प्रस्तुतीकरण दी गई थी, इसके साथ ही 4 Lions Films Pvt. Ltd. की तरफ से कैसी बोकाडिया करिश्मा जैन, विशाल और हर्ष जैन ने प्रस्तुतीकरण दी थी। एवं M/s Supersonic Technobuild Pvt. Ltd. की तरफ से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की थी। इन सबके अलावा दिनेश विजन मैड्डॉक फिल्म्स की तरफ से दिव्यांशु और अश्वनी ने भी फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की थी।
फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को मिला Noida Film City का प्रोजेक्ट :
नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) को कौन बनाएगा इस पर आज फैसला आ गया है। योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक बोनी कपूर की कंपनी M/s. Bayview Projects LLP एवं भूटानी ग्रुप को चुना गया है।
UP News : 300 किलोमीटर का नया रिंग रोड बनेगा अब यूपी में , इन जिलों को मिलेगा लाभ