Mukesh Ambani House: आज पूरा देश श्री राम के नाम में डूबा हुआ है। लंबे इंतजार के बाद श्री राम लला आज अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है। लोग अपने-अपने अंदाज में इस खास ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। जनवरी के महीने में पूरा देश दीपावली मना रहा है। देश के जाने-माने व्यवसाई मुकेश अंबानी ने भी अपने निवास स्थान को श्री राम के नाम से सजा दिया है।
आज अयोध्या की पावन भूमि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान बनकर श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संपन्न करेंगे। इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने के लिए देश के कई बड़े सेलिब्रिटीज अयोध्या नगरी पहुंचे हैं। खेल जगत से लेकर फिल्म जगत तक व्यवसाय जगत से लेकर राजनीति जगत तक के कई बड़े सितारे आज अयोध्या पहुंचे हैं। जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाए हैं, वो अपने घर पर ही अपने अंदाज में श्री राम का स्वागत कर रहे हैं।
श्री राम मंदिर (Ram Mandir) के स्वागत में जय श्री राम के नाम से सजा मुकेश अंबानी का निवास स्थान :
देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी का मुंबई में स्थित बंगला एंटीलिया 21 जनवरी के शाम से ही श्री राम के नाम में रंग गया है। मुकेश अंबानी के 27 मंजिला एंटीलिया को लाइट से इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें ‘जय श्री राम ‘ का नाम के साथ अयोध्या श्री राम मंदिर की झलक देखने को मिल रही है।
‘एंटीलिया’ की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
मुकेश अंबानी को भी मिला ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ का निमंत्रण :
View this post on Instagram
देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ कारोबारी मुकेश अंबानी को भी अयोध्या में ‘श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ में सम्मिलित होने का आमंत्रण भेजा गया है। अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी कार्यक्रम के हिस्सा बनने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। आप भी देखे –
View this post on Instagram
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे फिल्मी सितारें, देखे कुछ झलक