Pankaj Srivastav
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 जुलाई तक बारिश के आसार हैं। मानसूनी हवाओं का असर चार जुलाई तक दिख सकता है। पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में रुक रुक कर तो कहीं तेज बारिश के आसार है। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल में मानसूनी हवाएं दस्तक दे चुकी हैं लेकिन वो रुक नहीं पा रही हैं।
इसकी वजह से बारिश नहीं हो पा रही है। मौसम विभाग की मानें तो एक जुलाई से चार जुलाई तक मानसूनी हवाएं रुकने के कारण अपना असर दिखाएंगी और बारिश होने की पूरी संभावना है। इस बीच बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से भी घटनाएं देखने को मिल रही है। बारिश में धान की रोपाई करते समय गोरखपुर में कुछ घटनाएं हुई ।