डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष ने एक और भयावह मोड़ लिया है। मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के पोल्तावा शहर पर 2 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 180 से अधिक लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि रूस ने एक एजुकेशनल इंस्टिट्यूट और अस्पताल को निशाना बनाया, जिससे शहर में भारी तबाही हुई है।
निर्दोष लोग हुए हमले के शिकार
जेलेंस्की ने एक वीडियो मैसेज के माध्यम से कहा, “रूस ने हमारे देश के नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर कायरतापूर्ण हमला किया है। कई निर्दोष लोग इस हमले का शिकार हुए हैं, और पोल्तावा में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है।”
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल अटैक का अलार्म बजने और हमले के बीच का समय बेहद कम था, जिससे लोग बॉम्ब शेल्टर तक पहुंच भी नहीं पाए। रेस्क्यू टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मलबे में दबे 25 लोगों को बचा लिया, जिनमें से 11 लोग गंभीर रूप से घायल थे।
रूस ने प्रस्तुत किया अपना पक्ष
दूसरी ओर, रूस ने इस हमले को लेकर अपना पक्ष प्रस्तुत किया है। रूस के एक टेलीग्राम चैनल के माध्यम से दावा किया गया कि इस्कंदर-M मिसाइलों का इस्तेमाल कर यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया था। रूस के अनुसार, इस हमले में मारे गए लोग यूक्रेन के ट्रेनी सैनिक थे। इस्कंदर-M मिसाइल की रेंज 500 किमी बताई जा रही है, और इस हमले को रूस द्वारा अगस्त के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
इस घटना से पहले, 31 अगस्त को, जेलेंस्की ने रूस के अंदर और गहरे हमले करने की मंशा जाहिर की थी। उनका कहना था कि “रूस के बमों को यूक्रेन के आसमान से तभी हटाया जा सकता है, जब हम उनके सैन्य ठिकानों पर आक्रमण करेंगे।” इसके बाद ही रूस शांति की दिशा में कदम बढ़ा सकता है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के ढाई साल के दौरान, यूक्रेन ने पहली बार 6 अगस्त 2024 को रूस के कुर्स्क इलाके पर कब्जा किया था। इसके बाद से यूक्रेन लगातार रूस पर हमलावर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन ने दो हफ्तों के भीतर रूस के 1263 वर्ग किमी इलाके पर कब्जा कर लिया है, जो इस संघर्ष में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।
हालांकि, राजनीतिक विशेषज्ञ तातियाना स्टैनोवाया ने चेतावनी दी है कि रूस की रणनीति यूक्रेन के कुर्स्क अभियान को उल्टा साबित कर सकती है, क्योंकि रूस अपने दुश्मन को अंदर आने देता है और फिर उसे घेरकर हमला करता है।