Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalराजभर ने किया भगवान हनुमान की जाति बखान, कहा राजभर जाति में...

राजभर ने किया भगवान हनुमान की जाति बखान, कहा राजभर जाति में जन्में हनुमान

भगवान हनुमान की जाति को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने अपना तर्क भी दिया है, जिसके अनुसार गांव में पुर्खे भरों (राजभरों) को वानर कहते हैं

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयानों में जाति को लेकर चर्चा में और इस बार उन्होंने किसी इंसान की नहीं बल्कि खुद हिंदू धर्म देवता भगवान हनुमान की जाती का बखान किया है। जिस दौरान उन्होंने दावा किया है कि हनुमान जी उनकी राजभर जाति में पैदा हुए थे तथा जब को राम और लक्ष्मण जी को जब अहिरावण पातालपुरी में ले गया था तो उन्हें वहां से निकलने की हिम्मत केवल राजभर जाति में जन्में हनुमान जी की थी। भगवान हनुमान की जाति को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने अपना तर्क भी दिया है, जिसके अनुसार गांव में पुर्खे भरों (राजभरों) को वानर कहते हैं तो हनुमान जी वानर होने के कारण राजभर बिरादरी के हैं। फिलहाल राजभर के इस बयान के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

 

दरअसल ओमप्रकाश राजभर शनिवार को बलिया जिले के चितबड़ागांव स्थित वासुदेवा गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने खुद हनुमान जी ही जाति का बखान कर दिया। हनुमान जी की जाति का बखान करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि “जब अहिरावण राम और लक्ष्मण जी को अपने साथ पाताल पुरी में ले गया था तो उन्हें वहां से निकलने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी, अगर निकालने की हिम्मत किसी की पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हनुमान जी की हिम्मत पड़ी।” हनुमान जी राम और लक्ष्मण जी को पातालपुरी से निकाल कर ले आए।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments