Krishna Gupta
Maharajganj News: नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मंगलवार की शाम को सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर स्थित रवि बर्मा के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर स्थानीय नगर के लोगों और बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सभी लोगों का कुशल क्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुना
स्थानीय समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन
इस मुलाकात के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को नगर में बिजली समस्या, सड़कों की खराब स्थिति सहित कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया। विधायक श्री त्रिपाठी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और लोगों से अनुरोध किया कि वे अपनी समस्याओं के प्रस्ताव लिखकर उन्हें दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली, सड़क और अन्य समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। विधायक श्री त्रिपाठी की इस पहल से स्थानीय लोगों में आशा की किरण जागृत हुई है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। इसके उपरांत श्री त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली के अध्यक्ष सुभाष जायसवाल को शुभकामना एवं बधाई दी।