Pankaj Srivastav
Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहजनवा इलाके के लोगों को प्राविधिक और बालिका शिक्षा के क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात देंगे। सीएम योगी सहजनवा के हरदी में बने राजकीय पॉलीटेक्निक और हरपुर में बने जय प्रकाश सर्वोदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर कुल 54.70 करोड़ रुपए की आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
बता दें कि बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हरपुर में 35.33 करोड़ रुपए की लागत से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। इस विद्यालय में क्लास 6 से 12 तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ ही नि:शुल्क छात्रावास,पाठ्य पुस्तकें,यूनिफार्म,एवं खेलकूद की व्यवस्था सरकार कराती है।