Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomePoliticsBallia News : चुनाव जीतते ही क्यों दर्ज हो गया सपा प्रत्याशी...

Ballia News : चुनाव जीतते ही क्यों दर्ज हो गया सपा प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा?

मतगणना स्थल से लौटते समय चौराहे को जाम करने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने को लेकर बलिया पुलिस द्वारा ये कार्यवाही की गई है।

Aditya Kumar Verma: 

 Political News: 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता था, कि  तभी बलिया लोकसभा से नवनिर्वाचित सामाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पाण्डेय सहित 11 नामजद तथा 100 से 150 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मतगणना स्थल से लौटते समय चौराहे को जाम करने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने को लेकर बलिया पुलिस द्वारा ये कार्यवाही की गई है। दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव में बलिया लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने जीत हासिल की थी।

उन्होंने आपने निकटम प्रतिद्वंदी व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को 4 जून को हुई मतगड़ना में 43384 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद उसी रात्रि मतगणना के उपरांत सपा प्रत्याशी सनानत पांडे अपने समर्थकों के साथ बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडी में बने मतगणना स्थल से बाहर निकले थे।दर्ज मुकदमे के अनुसार उसी दौरान प्रत्याशी सनातन पाण्डेय, उनके समर्थक अमित दूबे, धनजी यादव, मनीष ओझा, आशुतोष ओझा, वेदप्रकाश तिवारी, देवेश तिवारी, अंकित वर्मा, रामभूषण मिश्र, विशाल पाण्डेय, बबलू चौबे तथा 100 से 150 अज्ञात लोगों में प्रमाणपत्र को लेकर रोष व्याप्त था।

जिसके बाद उनके समर्थकों द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के एनसीसी तिराहे पर बैठकर रोड जाम किया गया। जिसकी वजह से बांसडीह रोड की तरफ से आ रहे लोग अपने गंताब्य तक नहीं पहुंच पाए और मौके पर आराजकता का मौहाल व्याप्त हो गया। जिसके बाद मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने को लेकर बलिया कोतवाल संजय सिंह की तहरीर पर मगंलवार को सनांतन पांडे सहित 11 नामजद तथा 100 से 150 अज्ञात लोगो के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 143, 183, 186 व 341 के तहत मुकदम पंजीकृत कर लिया है। वहीं नवनिर्वाचित सांसद के विरुद्ध दर्ज इस मुकदमे को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments