Pankaj Kumar:
Modi Cabinet: बांसगांव से लगातार चौथी बार सांसद बने कमलेश पासवान को केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है। इसको लेकर लोगों की उम्मीद बढ़ गई है। जबकि महाराजगंज में सातवीं बार जीत हासिल करने वाले पंकज चौधरी को एक बार फिर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया। जिसके बाद जहां पूर्वांचल के लोगों का सियासी मान तो बढ़ा ही इसके साथ ही विकास की उम्मीदों को भी पंख लग गए।
माना जा रहा है कि कमलेश पासवान को ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार मिलने से पूर्वांचल के ग्रामीण इलाको की महिलाओं को पंचायतों में रोजगार से लेकर ग्रामीण विकास की परियोजनाओं को और रफ्तार मिल सकेगी क्योंकि मोदी 3 सरकार में ग्रामीण विकास अहम मंत्रालय है और सरकार ग्रामीण विकास के जरिए विकसित भारत का रोड मैप तैयार कर रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय पिछले दो कार्यकाल में भी महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के अभियान को ग्राम पंचायत के स्तर पर तेज करने की कवायत में जुटा दिखा है।