Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomePoliticsअमेरिकी सांसद से राहुल की मुलाकात पर विवाद, सपा विधायक ने किया...

अमेरिकी सांसद से राहुल की मुलाकात पर विवाद, सपा विधायक ने किया समर्थन

उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विदेश में जाकर जो झूठ का प्रचार किया था उस सच्चाई को राहुल गांधी ने अमेरिका में उजागर किया है

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमरीका में सांसद ऐलान उमर से मुलाकात को लेकर भारत में छिड़े विवाद के बीच समाजवादी पार्टी से विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को राहुल गांधी की इस मुलाकात का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर सही बातों को सबके सामने रखा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विदेश में जाकर जो झूठ का प्रचार किया था उस सच्चाई को राहुल गांधी ने अमेरिका में उजागर किया है। जिसके बाद मामले पर सियासत तेज हो गई है।

जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिकंदरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने अमरीका में राहुल गांधी के ऐलान उमर से मुलाकात के विवाद पर राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि “इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है और जिस तरह से इंडिया गठबंधन ने बिना तैयारी के चुनाव में प्रदर्शन किया है, अगर थोड़ी और तैयारी होती तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन पाती।”

उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी ने जितना समय और पैसा इन्वेस्ट किया तथा उनको पप्पू तक का कहलवाया। राहुल गांधी एक परिपक्व राजनेता हैं और उन्होंने अमेरिका जाकर सही बात को रखा है।” उन्होंने आरोप लगाया है कि “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश तथा विदेशों में जाकर जो झूठ बोलते हैं उस सच्चाई को राहुल गांधी ने अमरीका में जाकर बेरोजगारी, कैपिटल तथा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने जैसे हर इशू पर बेबाक टिप्पणी की है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, हम सभी उनके आभारी हैं।”

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments