Anchal Dwivedi
क्रिकेटर शुभमन गिल जो कि इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर के लिए जाने जा रहे हैं। इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उतरे। यहाँ भी उन्होंने धूम मचा दी। इंग्लैंड के खिलाफ स्टार ओपनर शुभमन गिल ने तीनों वनडे मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
आपको बताते चलें कि जब नागपुर में पहला वनडे मैच खेला गया था तो उसमें शतक लगाने से चूकते हुए शुभमन ने 87 रन बनाये थे। इसके बाद कटक में खेले गए दूसरे वन डे मैच में बल्ला घुमाते हुए उन्होंने 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। और इन दोनों मैचों में भारतीय टीम ही विनर रही।
अब दो मैचों में शतक ना लगा पाने का कसर शुभमन ने तीसरे वन डे में पूरा कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में गिल ने जरबजस्त पारी खेलते हुए 95 गेंदों में शतक लगा ही दिया। जिसमें 2 छक्के और 14 चौके लगाए। बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में गिल का यह सातवां शतक है, इतना ही नहीं उन्होंने 5 शतक टेस्ट क्रिकेट और एक टी 20 इंटरनेशनल में बनाएं हैं।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का 51 वें वनडे में 2500 रन बनाने के आकड़ें को तोड़ते हुए गिल ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।