Krishna Gupta
Maharajganj News: नेपाल के रूपन्देही जिला के भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज की शाम चाइना का यात्री विमान उतरा। विमान में कुल 268 चीनी नागरिक सवार थे, जो चीन के दक्षिणी सिचुआन प्रांत के थे। चीन से भैरहवा के लिए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शेड्यूल निर्धारित न होने के बावजूद चीनी विमान का यात्री लेकर आना भैरहवा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। विमान से आए चीनी यात्रियों के पर्यटक होने की बात कही जा रही है। जो लुंबिनी दर्शन के लिए आए हैं। फिलहाल भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूएई, थाई लैंड के लिए नियमित उड़ाने संचालित हैं।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने बताया कि चीन व नेपाल के उड्डयन मंत्रालय की सहमति से चीन का यात्री विमान भैरहवा आया है। यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के अलावा कुवैत की जजीरा एयर वेज व थाईलैंड की थाई एयर एशिया विमान की सीधी उड़ानें भैरहवा से संचालित है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी व खराब मौसम से थाईलैंड की उड़ानें यात्री सुरक्षा के मद्देनजर 16 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक स्थगित करने के लिए पत्राचार किया गया है।